COMPUTER के 10 खुफ़िया TIPS और TRICK 2020 [ हिंदी ]

भारत में काफी तेजी के साथ इंटरनेट की दुनिया का विकास हुआ है। यह बेहद जरूरी है की आप इंटरनेट के  दुनिया के साथ कन्धा से कन्धा मिला के चल सके। हम आपकी राह को आसान करने के लिए लाये है, Computer के 10 खुफिय Tips और Trick, मुझे पूरा विश्वास है की आपको यह 25 Computer Tips & Tricks In Hindi पसंद आयंगे। आप अपने कुछ Daily Life से जुड़े हुए कामों को इन Computer Master Tricks की मदद से जल्दी निपटा पायंगे।

Computer Tips & Tricks In Hindi | Master Tricks

में आपको कोई भी बोरिंग कंप्यूटर का ट्रिक्स नहीं बताने वाला हु। आपको जो भी ट्रिक बताऊंगा वो आपके लिए बिलकुल नया होगा। और हमेशा आपके Daily Life में हेल्प करता रहेगा। साथ ही में आपको बताऊंगा कुछ ख़ास Computer Hacks जो आपको पसंद आयंगे।

#1 कुछ ही सेकेंड में खोजिए ! [ Find Fast ]

एसा कई बार होता है, की हमें कंप्यूटर में फाइल्स को सर्च करना होता है, एसे में कंप्यूटर पर सर्च करने पर, कम्प्यूटर बहुत सारे अलग तरीके के फाइल्स और फोल्डर को सर्च रिजल्ट में दिखाता है। एसा होने पर कंप्यूटर थोड़ा स्लो हो जाता है। और कुरेक्ट रिजल्ट आने में थोड़ा समय लगता है चलिए जानते है। आप इस प्रक्रिया को कैसे तेज़ कर सकते है वो भी बहुत आसानी से ! 
जैसा की आप ऊपर देख सकते है मैने यहाँ पर Hackstars - Cyber security Course सर्च किया है। लेकिन मुझे जो रिजल्ट चाहिए वो बिलकुल भी नहीं दिख रहा है। Windows इस कीवर्ड (Hackstars - Cyber Security Course) से मिलने वाले सभी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को दिखा रहा है। 
लेकिन मुझे यह सब रिजल्ट नहीं चाहिए। में तो पूरा कोर्स ढूंढ रहा हु। चलिए जानते है कैसे  Find Fast कैसे कर सकते है। 
यदि आप zip फाइल सर्च कर रहे है तो, type:.zip इस तरह से सर्च करे।
For Example आप Hackstars Cybersecurity Course सर्च कर रहे है और आपको याद है की यह फाइल zip में है तो आप इस तरह से सर्च कर सकते है। 
Hackstars - Cybersecurity Course type:.zip
यदि में एक फोटो ढूंढ रहा हु जिसका  जिसका नाम Iron Man है जिसका Extension .jpg है तो आप कुछ इस तरीके से सर्च कर सकते है। 
Iron man type:.jpg
यदि Iron Man की फाइल किसी दूसरे Extension में हो तो?
तो आप इस तरीके से सर्च करेंगे
Iron man type:.pdf - PDF file
Iron man type:.mp3 - MP3 audio file
Iron man type:.wav - WAV file
Iron man type:.rar - RAR file
Iron man type:.csv - Comma separated value file
Iron man type:.xml - XML file
Iron man type:.apk - Android package file
Iron man type:.bat - Batch file
Iron man type:.txt - Plain text file
Iron man type:.doc and .docx - Microsoft Word file
Iron man type:.js - JavaScript file 
  1. Cyber Security Course type:zip Example Image
  2. Cyber Security Course size:gigantic Example Image
  3. Cyber Security Course datemodified:earlier this month Example Image
  4. Cyber Security Course kind:=document Example Image

    तो आप कुछ इस तरीके से जल्दी किसी भी फाइल्स को जल्दी सर्च कर पायेंगे। 

    #2 Mange Programs Easily

    Computer Tips And Tricks In Hindi
    Computer Tips And Tricks In Hindi
    हम कंप्यूटर पर हमेशा मल्टीपल टास्क करते रहते है। एसा बहुत बार होता है जब हमें 1 प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में स्विच करना होता है, एसे में हम माउस का इस्तेमाल करते है। एसा बार-बार करने से हमारा समय भी बर्बाद होता है। आप इसे बहुत ही आसान तरीके से कर सकते है जो एक Professional तरीका है। नीचे दिए हुए Shortcut key के जरिये प्रोग्राम को आसानी से स्विच कर पायेंगे।
    • Alt+Tab 
    • Windows+Tab

    #3 Change Windows Password Easily

    आप इस ट्रिक के जरिए अपने दोस्तों और भाइयों को खूब परेशान कर सकते है। इसके लिए आपको बहुत ही साधारण कमांड का इस्तेमाल करना होगा। 
    आप इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी कर सकते है, जब आप अपने विंडोज़ कंप्यूटर में Administrator लॉगिन होंगे। यदि आप लोकल यूज़र है तो आप इस कमांड का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
    हाँ! इस ट्रिक की यही खास बात है की आपको Windows का Password जानने की जरूरत नहीं होगी।तब भी आप पासवर्ड को चेंज कर पायेंगे।
    आपको Command Prompt खोलना है। और वहाँ पर टाइप करना है। Net User
    Basically Net User कमांड का इस्तेमाल कंप्यूटर के यूज़र को मैनेज करने के लिए होता है। 
    तो जैसा की आप देख सकते command completed successfully. और पासवर्ड भी चेंज हो गया।
    1. आपको पासवर्ड जानने की जरूरत नहीं !
    2. तब भी आप पासवर्ड चेंज कर पायेंगे। 
    3. आपको Administrator के रूप में लॉगिन होना जरूरी। 
    4. CMD को Run As Administrator में खोले। 
    5. CMD Command: Net User Username Password 
    6. Username के जगह पर जो कंप्यूटर का Administrator User होगा, उसका Username लिखंगे। 

    #4 Make Con Folder Easily

    हमारे आस-पास के बहुत से लोग Con फोल्डर बनाने का चैलेंज देते है। एसा इसलिए है क्योंकि आप डायरेक्ट con नाम का फोल्डर नहीं बना सकते, con एक रिजर्व्ड वर्ड है। इसके अलावा भी बहुत सारे रिजर्व्ड वर्ड है। जैसे CON, PRN, AUX, CLOCK$, NUL,COM0, COM1, COM2, COM3, COM4, COM5, COM6, COM7, COM8, COM9,LPT0, LPT1, LPT2, LPT3, LPT4, LPT5, LPT6, LPT7, LP
    आप इस नाम के फोल्डर नहीं बना सकते है। 
    लेकिन आप इस trick से आसानी से ऊपर दिए हुए किसी भी नाम के फोल्डर को बना सकते है। 
    आपको Alt दबा कर रखना है, इसके बाद आपको 0160 टाइप करना हैं। 0160 टाइप करने के बाद Alt बटन को छोड़ दे, आप देखेंगे जो भी Text लिखा होगा वो अब ब्लेंक हो चुका होगा। अब आप Con के नाम का फोल्डर बना पायेंगे। 

    #5 Minimize and Maximize Easily

    कभी-कभी हम फेसबुक चला रहे होते है और अचानक से हमारे स्क्रीन पर कुछ एसी तस्वीरें आ जाती है जिसे हम अपने परिवार वालो के देखे जाने पर काफी शर्मिंदगी महसूस होती है। या फिर एसा भी होता है जब आप कुछ टाइप कर रहे हो और अचानक से कोई आ जाता है, और आप क्या लिख रहे है यह नहीं दिखाना चाहते है। तो आप स्क्रीन को minimize कर लेते हो। लेकिन यह माउस से करने में थोड़ी देर हो जाती है। लेकिन आप इसे बहुत ही जल्दी शॉर्टकट की मदद से कर पाएंगे। 
    यदि आप स्क्रीन को Minimize करना चाहते है तो Windows Key + M key दबाये। 
    और यदि स्क्रीन Maximize करना चाहते है तो Windows Key+Shift Key+M key दबाये। 
    iska
    1. Windows Key + M For Minimize
    2. Windows Key+Shift Key+M For Maximize 
    3. Windows Key+D Minimize और Maximize दोनों के लिए 

    #6 Start Program on Windows Startup

    क्या आप चाहते है की आप जैसे अपने कंप्यूटर को ओपन करे वैसे ही आपके द्वारा सेट किया हुआ  मनपसंद प्रोग्राम आटोमेटिक ओपन हो जाये। आपको कुछ भी क्लिक करने की जरूरत नहीं है।
    आप एक Notepad फाइल को भी रख सकते है। जिसमे आपके गोल्स होंगे। आप जब भी कंप्यूटर ओपन करेंगे वैसे ही आपका कंप्यूटर आपको आपका goal याद दिलाए गा। 
    एसा करना बहुत ही आसान है।
    चलिए एक Example से देखते है कैसे किसी प्रोग्राम को Computer के startup में कैसे Add कर सकते है?
    यहाँ पर में VyprVPN को startup प्रोग्राम में add कर रहा हु।
    1 Step
    आप जिस प्रोग्राम को add करना चाहते है, उस प्रोग्राम के Properties में जाये।
    Properties में जाने के बाद Shortcut पर क्लिक करे, और वहाँ पर जो टारगेट दिया हुआ है उसे कॉपी कर ले।
    किसी प्रोग्राम के Properties में जाने के लिए आपको सबसे पहले उस Program Icon के ऊपर माउस कर्सर के पास ले जाना है और लेफ्ट क्लिक करना है। आप देखेंगे सबसे लास्ट में Properties का ऑप्शन होगा।
    2 Step
    C:\Users\Username\AppData\Roaming\Microsoft\Windows\Start Menu\Programs\Startup सबसे पहले इस लोकेशन पर जाये ,ध्यान रहे Username के जगह पर आपके कंप्यूटर का यूज़र का नाम होना चाहिए।
    3 Step
    यहाँ पर आपको एक शॉर्टकट बनाना होगा। माउस का लेफ्ट बटन को क्लिक करे और New वाले ऑप्शन के पास माउस कर्सर को ले जाये। वहाँ पर आपको कई ऑप्शन देखने को मिल जायगा आपको Shortcut पर क्लिक करना है।
    4 Step
    Computer Tips And Tricks In Hindi
    Computer Tips And Tricks In Hindi
    अब आपने जो Path को कॉपी किया था उसे पेस्ट कर देना है। अब बस! हो गया।
    1. C:\Users\Username\AppData\Roaming\Microsoft\Windows\Start Menu\Programs\Startup
    2. Username के जगह पर कंप्यूटर का Username लिखना होगा। यह इस तरीके से हो सकता है Ronak, Rohit या Pawan इत्यादि। 

    #7 Change Windows Folder Background

    Computer Tips And Tricks In Hindi
    Computer Tips And Tricks In Hindi
    क्या आपको पता है, विंडोज़ के फोल्डर बैकग्राउंड को चेंज किया जा सकता है। जी हाँ! विंडोज़ के फोल्डर बैकग्राउंड को चेंज किया जा सकता है। चलिए जानते है यह कैसे कर सकते है। 
    आप जिस फोल्डर का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है वहाँ पर आपको एक एक फाइल create करना होगा। जिसका एक्सटेंशन .ini होगा। और उस फाइल का नाम desktop होना चाहिए। यह कुछ इस तरीके से होगा desktop.ini
    आपको एक text फाइल create करना है और आपको यह कोड पेस्ट कर देना है। 
    [AveFolder]
    IconArea_Image=E:\image\iron-man.jpg
    Recursive=1
    ShadowedText=0
    TextR=225
    TextG=20
    TextB=
    IconArea_Image=  यहाँ पर आपको Image का लोकेशन देना है।
    Text R(Red ), G(Green), B(Blue)= यहाँ पर आपको  rgb का कोड डालना है। 
    इतना हो जाने के बाद आपको उस फाइल को सेव कर देना। जब आप उस फाइल को सेव करे तो उसका नाम desktop होना चाहिए तथा उसका एक्सटेंशन .ini होना चाहिए कुछ इस तरीके से desktop.ini
    बस! हो गया यदि आपने सब कुछ सही ढंग से किया होगा तो आपका फोल्डर का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा। 

    #8 Change Windows Folder Icon


    किसी भी फोल्डर के आइकॉन को चेंज करने के लिए आपको Properties>Customize>Change Icon... पर क्लिक करना होगा और वहाँ पर आप आसानी से फोल्डर के आइकॉन को चेंज कर पायेंगे। लेकिन यह ट्रिक नहीं है। असली ट्रिक तो अब शुरू होगी।
    विंडोज़ में दिए गए सभी डिफॉल्ट्स आइकॉन देखने अधिक आकर्षक नहीं लगते है। इसलिए हम यहाँ पर कस्टम आइकॉन का इस्तेमाल करेंगे। जो बेहद आकर्षक और अलग दिखते है। 
    ऊपर दिए हुए लिंक से आप बहुत से विंडोज़ के आइकॉन पैक को डाउनलोड और यूज़ कर सकते है। 
    चलिए जानते है आप कैसे कस्टम आइकॉन पैक को इस्तेमाल कर सकते है। 
    1 Step
    सबसे पहले आपको फोल्डर के Properties में जाना है।
    2 Step
    जब फोल्डर की Properties खुल जाएगी तो Customize टैब पर क्लिक कर देना है। 
    3 Step
    Customize टैब में Change Icon... पर क्लिक कर दे ।
    4 Step
    यहाँ पर आप Browse... पर क्लिक कर दे। और आपकी आइकॉन फाइल (.ico) को सेलेक्ट करे। 
    5 Step
    अपने आइकॉन फाइल को सेलेक्ट करे, Open पर क्लिक कर दे। इसके बाद Ok पर क्लिक करे।
    6 Step
    अब आपको बस अप्लाई पर क्लिक कर देना है। फाइनली हो गया!!

    How to Convert JPG/PNG File Into ICO File In Hindi 

    यदि आप चाहते है की आप अपनी JPG/PNG इमेज का फोल्डर का आइकॉन बनाये तो यह बहुत ही आसान है। इसके लिए JPG/PNG को ICO(आइकॉन फाइल) में कन्वर्ट करना होगा एसा काफी आसान है। चलिए देखते है कैसे कर सकते है?
    How to Convert JPG/PNG File Into ICO File In Hindi
    How to Convert JPG/PNG File Into ICO File In Hindi 
    सबसे पहले आपको Online-Convert.com वेबसाइट पर जाना होगा। आप डायरेक्ट इसी लिंक से जाये तो आपको आसानी होगी।
    जैसा की ऊपर वाले इमेज में देख पा रहे हो, आपको भी वहाँ पर एसा ही देखने को मिलेगा।
    1 Step
    आप जिस भी इमेज को आइकॉन में कन्वर्ट करना चाहते है उसे सबसे पहले अपलोड करे Choose Files पर क्लिक कर के।
    2 Step

    अब आप डायरेक्ट  Start conversion पर क्लिक कर के JPG/PNG को ICO(आइकॉन फाइल) में कन्वर्ट कर पाओगे । लेकिन Start conversion के नीचे Optional settings भी दिया गया है। यदि आप अपने आइकॉन फाइल को बड़ा रखना चाहते है। तो Change Size: में 256*256 पिक्सल रखे।
    अब Start conversion पर क्लिक करना है, एक नया पेज ओपन होगा वहाँ से आप आसानी। .ico फाइल को डाउनलोड कर पाओगे।
    Also Read: PUBG के कारण अब तक क्या -क्या हो चुका है? PUBG Case Study!!

    #9 Folder Aur Files ko Hide kare | Cool CMD Tricks

    दोस्तों कई बार एसा होता है की आपके कुछ प्राइवेट डाक्यूमेंट्स या कुछ भी एसा आपके कंप्यूटर में होता है जिसे आप किसी और को नहीं देखना चाहते है। एसे में आप एक ख़ुफ़िया तरीका का इस्तेमाल कर सकते है इससे आप आसानी से Folder Aur Files ko Hide kar सकते है।
    >Commend Prompt Tricks In Hindi

    #10 बेहतरीन Notepad Tricks 

    एक आम कंप्यूटर यूज़र Notepad में सिर्फ टेक्स्ट को सेव करने के काम में इस्तेमाल करता है। आप यकीन नहीं करेंगे नोटपैड से कितने कमाल के जीजे कर सकते है। और इससे आपके दोस्त वाकई इम्प्रेस हो जाएँगे। और नोटपैड के इन ट्रिक्स का प्रैक्टिकल करने में आपको खूब मज़ा आएगा। 

    Previous Post Next Post