What is Operating System


अपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है |

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप उसे करते है या रखे हुए है तो आप कभी न कभी Windows 7 , Windows 8 .1 या windows 10 का नाम जरुर सुना होगा तो | तो मै आपको बता दू की यही सारी अप्लिकतिओन को हमलोग operating system कहते है जिसकी मदद से कंप्यूटर या फिर मोबाइल चलता है |

 

What is Operating System

अगर दुसरे सब्दो में बोले तो operating system उसको बोलते है जो computer के hardwere और softwere को control करता है 

 

Operating system कौन बनता है |

अगर बात करे की operating system कौन बनता है तो उसका नाम है microsoft जो की बहुत बड़ी कम्पनी है जो पुरे कंप्यूटर के लिए जितना softwere की जरूरत होती है उसको पूरा करती है | और अगर बात करे उन लोगो की जो की operating system बनाते है तो मै आपको बता दू की जो operating system बनाते है उनको devloper कहा जाता है जिनके पास बहुत सारे कंप्यूटर भाषाओं की जानकारी होती है जिनकी मदद से वो operating system को बनाते है |

 

Operating system कैसे बनाये |

अगर आप चाहते है की आप भी कोई operating system बनाये तो आपको ये सारे चीजों को सीखना पड़ेगा 

जिसमे सबसे पहले बहुत सारे कंप्यूटर language जैसे की 

  1. C
  2. C++
  3. JAVA
  4. JAVA SCRIPT
  5. PYTHON
  6. RUBI
  7. HTML
  8. CSS

और बहुत सारे language की जरूरत पड़ेगी आपको |

 

Computer language कहा से सीखे |

अगर बात करे की आप computer language को कैसे सिख सकते है तो उसका तो रस्ते है 

आप अपने आस-पास में कोई institute से सिख सकते है (Offline)
आप youtube के द्वारा अच्छे teacher से भी सिख सकते है youtube पे शारच करे computer language और जो आपको अच्छा समझ में आये वह से आप सिख सकते है |

 

Features Of Operating system 

Single-tasking and multi-tasking- अगर बात करे की multi tasking किसको कहते है तो मै आपको बता दू की जब भी आप किसी कंप्यूटर में एक साथ बहुत सरे softwere पे कम करते है जैसे की आप internet के साथ साथ song भी सुनते रहते है तो इसको ही multi tasking कहते है |
Single- and multi-user-operating system में ही एक function है जिसका नाम है single user एंड multi user जैसे की अगर एक ही computer पे एक या एक से अधिक लोग कम करते है तो उस इस्तिथि में सरे user अपना अपना अलग user account बना कर कम करते है | जिसको अपना कम करना होगा वो अपना user नाम से log in करेगा | इसे किसी और user पे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है |

Types Of Operating System

Operating system बहुत type के होते है जैसे 

Linux Operating system 
Mac Operating system 
Windows operating system

Previous Post Next Post