बिना स्क्रीनशॉट लिए ऐसे सेव करें WhatsApp मैसेज, बेहद आसान है तरीका

इस पोस्ट में आपको यह जानने के लिए मिलेगा की आप बिना स्क्रिन्शोत लिए व्हात्सप्प मेसेज को सेव कर सकते है |

व्हात्सप्प अज कल एसा बन चूका है की एसा कोई इन्सान नहीं है जिसके मोबाइल फ़ोन में व्हात्सप्प वाली एप्लीकेशन न हो अज कल लगभग सभी के मोबाइल में ये अप्प मौजूद होते है |

तो मै उसी अप्प के एक फ़ातुर्स बताने जा रहा हु जिसका नाम है व्हात्सप्प मेसेज को सेव कैसे करे 

 

बिना स्क्रीनशॉट लिए ऐसे सेव करें WhatsApp मैसेज, बेहद आसान है तरीका

इस आसान तरीके से सेव करें WhatsApp मैसेज

1. सबसे पहले अपना वॉट्सऐप मैसेंजर ओपन करें

2. आप जिस कॉन्टैक्ट के मैसेज को सेव करना उसमें जाएं

3.आप जिस किसी भी मैसेज को सेव करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें

4. इसके बाद आपको स्क्रीन के टॉप पर स्टार आइकन नजर आएगा

5. स्टार आइकन पर क्लिक करने के बाद आपका मैसेज को सेव हो जाएगा



ऐसे देखें सेव किए मैसेज

1. सबसे पहले वॉट्सऐप मैसेंजर खोलें

2. इसके बाद दाहिनी और ऊपर की ओर दिखाई दे रहे तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करें

3. आपको starred messages विकल्प दिखेगा

4.इस ऑप्शन पर टैप करें,

5. इसके बाद आपको सेव किए मैसेज नजर आ जाएंगे



आप इस आसान प्रोसेस के जरिए WhatsApp मैसेज को सेव कर सकते हैं और देख सकते हैं. इस फीचर के इस्तेमाल करने से आपको स्क्रीनशॉट लेकर मैसेज सेव करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Previous Post Next Post